दबोह पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के खिलाफ किया प्रकरण दर्ज

– आरोपियों की तलाश में पुलिस पार्टियां रवाना

भिण्ड, 06 अक्टूबर। दबोह नगर के दुग्ध डेरी के पास से शनिवार को कट्टा की नोक पर युवक का अपहरण कर अपहरणकर्ता अपनी गाडी में डाल लें गए। पुलिस ने देर रात्रि में अपहरण प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में पुलिस पार्टियां रवाना की हैं।
जानकारी के अनुसार फरियादी रामबिहारी पाठक पुत्र रमेशचंद्र पाठक उम्र 38 साल निवासी वार्ड क्र.आठ दबोह ने मय अपने भाई जीतू पाठक के साथ घायल अवस्था में थाना उपस्थित आकर जुवानी रिपोर्ट की कि शनिवार को दोपहर करीब दो बजे मैं और सुरेन्द्र शर्मा निवासी धौरका के सगीर खां की दुकान के पहले दबोह भाण्डेर रोड के सामने खडे होकर बातचीत कर रहे थे, तभी दबोह तरफ से एक काले रंग की कार क्र. एम.पी.07 जेड.ई.9713 आई और हमारे बगल में खडी हो गई, फिर कार में से अमित यादव पुत्र राजेश यादव निवासी धनपीपरी, हाल निवासी दबोह के हाथ में देशी कट्टा लेकर एवं युवराज उर्फ भूरे पुत्र कमलेश यादव निवासी मलऊआ, आकाश पुत्र कौशल शर्मा निवासी कर्जाली, रीटू मिश्रा पुत्र बासुदेव मिश्रा निवासी सेगुआ के मय लाठी-डण्डा लेकर उतरे तभी पीछे से दो मोटर साइकिल और आ गई, दोनों मोटर साइकिल पर तीन-तीन व्यक्ति बैठे थे, जिसमें एक मोटर साइकिल पर सतेन्द्र राजावत पुत्र समरथ सिंह राजावत निवासी दबोह के हाथ में बंदूक लिए और धर्मेन्द्र उर्फ भैया परिहार निवासी मलऊआ और चार अन्य अज्ञात व्यक्ति जो मोटर साइकिल पर आए ये सभी लाठी-डण्डा लेकर एक राय होकर आए और अमित ने मेरे कट्टा पेट से लगा दिया। फिर सभी ने मेरी लाठी डण्डों से मारपीट की और मुझे काले रंग की गाडी में डालकर सालौन एरोरा रोड तरफ ले गए, फिर ऐरोरा रोड पर मुझे गाडी से उतारकर सतेन्द्र मुझसे गालियां देते हुए हुए बोला कि तू बहुत रंगबाजी करता है, फिर सतेन्द्र ने बदूक का बट मारा जो मेरी बांई आंख के नीचे लगा और खून निकल आया। फिर सभी ने मेरी लाठी डण्डों से मारपीट की, जिससे मेरे बांए हाथ की कोहनी के ऊपर, दाहिने कधे के ऊपर, दाहिने पैर के पंजे में, पीठ में जगह जगह, दाहिने कान के पीछे सिर में मूदी चोट होकर सूजन आई है। फिर सभी लोग मुझे सालौन गाव के पहले छोड गये और सभी बोल रहे थे, अगर रिपोर्ट करने थाने पर गया तो तुझे जान से मार देंगे। फिर मैंने अपने भाई जीतू पाठक को फोन लगाकर बुलाया और सारी बात बताई। दबोह थाना प्रभारी ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 115(2), 140(3), 296, 191(2), 191(3), 190, 351(3) बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है। नगर में दिन दहाडे व्यक्ति का अपहरण की घटना ने दबोह पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। फिलहाल तो आरोपियों की तलाश में पुलिस पार्टियां रवाना कर दी गई है।

इनका कहना है-

सूचना प्राप्त हुई है कि एक व्यक्ति का अपहरण कर कुछ लोगों ने एकराय होकर मारपीट की है, मामला दर्ज कर लिया है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाएगा।
राजेश शर्मा, नगर निरीक्षक दबोह

सीतू पाठक नाम के व्यक्ति के साथ मारपीट की गई उक्त व्यक्ति की हालत गंभीर है। जिसे ग्वालियर के लिए रैफर किया गया है।
सोनू शर्मा, मेडिकल ऑफिसर दबोह