सब्जियों के भाव आसमान पर, सेब से भी महंगा हुआ टमाटर

भिण्ड, 05 अक्टूबर। वर्तमान में सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं। सब्जियों के लगातार बढते भाव से आम आदमी की जेब पर बुरा असर पडा है। तो वही सब्जियों की कीमतें बढने से गरीब मजदूर वर्ग सर्वाधिक परेशान है। महंगाई के चलते कई गरीब परिवार की थाली से तो कुछ सब्जियां गायब हो गई है। सब्जियों के भाव बढने के कारण अनेक गरीब मजदूर वर्ग के लोग कुछ सब्जियों का स्वाद नहीं चख पा रहे हैं।
सब्जियों पर महंगाई का यह हाल है कि 30-40 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर आज-कल बाजार में 100 रुपए किलो बिक रहा है। जबकि स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद कहे जाने वाला सेब फल टमाटर से भी सस्ता है। इन दिनों बाजार से लेकर गली मोहल्ला में सेब फल 70 रुपए किलो बिक रहा है। हरी धनिया, मिर्च, अदरक के भाव भी सातवें आसमान पर पहुंच चुके है। अगर हम लहसुन की बात करें तो लहसुन 350 रुपए किलो पर पहुंच गया है। इस महंगाई की रेस में फूलगोभी भी शतक लगा चुका है। बताया जाता है कि इस बार अत्याधिक बारिश होने के कारण खेतों में सब्जियों की फसलें खराब हो गई है। जिससे सब्जियों का उत्पादन कम होने की वजह से इनकी कीमतों में उछाल आ गया है। इस समय बाजार में सिमला मिर्च 120 रुपए किलो, फूलगोभी 100 रुपए किलो, आलू 40 रुपए किलो, प्याज 60 रुपए किलो, पत्ता गोभी 40 रुपए किलो, बैगन 40 रुपए किलो, अरबी 60 रुपए किलो, करेला 50 रुपए किलो फुटकर भाव में बिक रहे। यह आलमपुर की ही स्थिति नहीं है, बल्कि पूरे भिंड जिले में सब्जियों पर महंगाई का करंट दौड रहा है।