भिण्ड, 05 अक्टूबर। मप्र कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र गुर्जर के नेतृत्व तहसीलदार विश्राम शाक्य को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञात हो कि मप्र में इन दिनों महिलाओं एवं बालिकाओं पर लगातार अत्याचार बढते जा रहे हैं, जिसको लेकर मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के आह्वान पर जगह-जगह युवा कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया जा रहे हैं। जिसके चलते युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में शनिवार को गोहद के इटायली गेट पर सभी युवाओं ने मसाल जुलूस निकालने की तैयारी की, लेकिन बडी संख्या में पुलिस फोर्स होने के चलते मसाल जुलूस नहीं निकल सका। तो युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोबाइल की टॉर्च जलाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसको लेकर एसडीओपी सौरव कुमार, गोहद थाना प्रभारी मनीष धाकड ,चौराहा थाना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह सेंगर, एण्डोरी थाना प्रभारी परशुराम अहिरवार, गोहद उपनिरीक्षक रवि तोमर, मालनपुर उपनिरीक्षक बलवंत सिंह यादव के साथ बडी संख्या में पुलिस फोर्स ने आंदोलन में मौजूद लगभग दो दर्जन युवाओं को औपचारिकता पूर्वक गिरफ्तार किया और थाने ले गए। जहां सभी युवाओं ने युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में तहसीलदार विश्राम शाक्य को ज्ञापन सौंपा। तत्पश्चात सभी युवाओं को स्वयं के मुचलके पर तुरंत रिहा कर दिया। आंदोलन के दौरान गौरव गुर्जर, अभय यादव, कमल गुप्ता, विकल गुप्ता, ओमप्रकाश माहौर, रमजानी खान, रविन्द्र सिंह बराड, रमजान खान, आदित्य यादव, रामू गुर्जर, नेपाल सिंह, अमन गुप्ता, फजल खान, अवनीश गुर्जर, राम गुप्ता, अनुज यादव, करण बाथम, पवन बंजारा सहित लगभग दो दर्जन लोग मौजूद थे।