भिण्ड, 17 सितम्बर। आलमपुर क्षेत्र में बारिश का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो चुका है। मंगलवार को दिन में कई बार रुक-रुककर बारिश हुई। बारिश से उन लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है, जिन लोगों के कच्चे मकान बाढ की चपेट में आकर ध्वस्त हो गए हैं और उन लोगों का घर ग्रहस्थी का सामान खुले आसमान के नीचे पडा हुआ है। इसके अलावा लगातार बारिश के कारण फसलों को भारी नुकसान पहुंच रहा है, जिससे किसान भी चिंतित हैं।
सोनभद्रिका नदी उफान पर आने के कारण आलमपुर नगर में निचली बस्तियां बाढ की चपेट में आ गई थीं। जिससे आलमपुर नगर में एक सैकडा से अधिक कच्चे मकान धराशायी हो गए हैं और कई पक्के मकान क्षतिग्रस्त हो गए है। प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश के उपरांत आलमपुर नगर में बाढ प्रभावित मोहल्लों में राजस्व विभाग की टीम द्वारा सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है। पटवारी बाढ पीडितों के घर पहुंचकर उनके नुकसान का आंकलन कर रहे हैं।