– जनवादी नौजवान सभा मालनपुर इकाई का सम्मेलन आयोजित
भिण्ड, 17 सितम्बर। आज केन्द्र व राज्य सरकारों की छात्र-युवा विरोधी नीतियों ने देश के युवाओं का भविष्य अंधकार की ओर धकेल दिया है, अगर आज युवा एक होकर अपनी लडाई नहीं लडी तो भविष्य में सरकारी नौकरी एक सपना बन जाएगी। यह बात भारत की जनवादी नौजवान सभा के राज्य महासचिव भूपेन्द्र सिंह गुर्जर ने मालनपुर में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।
भूपेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि भोपाल जिले की कान्हासैयां जनपद के कान्हासैयां गांव में दस एकड परिसर में रुचि प्रिंटर्स के नाम से चल रही प्रिंटिंग प्रेस में वर्षों से प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र छपा करते थे। जाहिर सी बात है कि इतनी संवेदनशील परीक्षाओं के प्रश्नपत्र छपने का ठेका बडे राजनीतिक रसूख और संरक्षण के बिना मिल ही नहीं सकता है। प्रेस के मालिक देवेन्द्र जैन के भाजपा नेताओं और मंत्रियों से रिश्ते जगजाहिर हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ केन्द्र सरकार सार्वजनिक उपक्रमों को अडानी-अम्बानी को कौडियों के दाम बेच रही है, वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार व्यापम जैसे घोटाले पर पर्दा डाल रही है, अब तो पेपर लीक करने वालों को संरक्षण भी दे रही है। आज मालनपुर का युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है, परंतु स्थानीय स्तर पर उसके लिए कोई रोजगार नहीं है। आज युवाओं को अपने रोजगार के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है।
सम्मेलन को भारत की जनवादी नौजवान के राज्य कोषाध्यक्ष श्याम यादव, किसान नेता वीरेन्द्र कुशवाह, मजदूर नेता देवेन्द्र शर्मा, रसीद खान ने भी संबोधित किया। सम्मेलन में 13 सदस्यीय नई कमेटी का चुनाव किया गया, जिसमें अध्यक्ष-आकाश धाकड, उपाध्यक्ष-रघुवीर गुर्जर, महासचिव-विनोद शर्मा, सहसचिव-कुर्बान खान, कोषाध्यक्ष-दीपक शर्मा को चुने गए।