जांच के बाद पति सहित चार लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज
भिण्ड, 18 अक्टूबर। रौन थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम रेमजा निवासी एक नवविाहिता ने अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने इस मामले में मर्ग जांच के बाद उसके पति सहित चार ससुरालीजनों के विरुद्ध धारा 304बी, 498ए, 34 भादवि, 3/4 दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
रौन थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक नकुल ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की शाम को ग्राम रेमजा निवासी श्रीमती मोनिका पत्नी विष्णु तोमर उम्र 22 साल ने अपनी ससुराल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी, इस मामले में मर्ग क्र.43/21 दर्ज कर जांच में लिया गया था। जहां के दौरान पुलिस को सबूत मिले कि मृतिका को उसके ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर आए दिन प्रताडि़त करते रहते थे। जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया था। पुलिस ने जांच के उसके पति विष्णु सिंह, सास सुंदरी, जेठ जंगबहादुर, जिठानी साधना तोमर निवासी ग्राम रेमजा के विरुद्ध दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।