भिण्ड, 18 अक्टूबर। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम हसनपुरा निवासी दुर्घटना में घायल महिला की उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय भिण्ड के वार्डबॉय चक्रेश कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि गत शुक्रवार को ग्राम हसनपुरा निवासी श्रीमती अनीता पत्नी सुनील नरवरिया उम्र 37 साल सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां गत दिवस उन्होंने अपना दम तोड़ दिया।