सरेराह महिला के गले से मंगलसूत्र और चैन खींचे

तीन अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 18 अक्टूबर। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत अशोक नगर अटेर रोड भिण्ड में राह चलती महिला के गले से तीन अज्ञात बदमाश सोने की चेन व मंगल सूत्र छीना ले गए। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर धारा 392 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया श्रीमती बेबी पत्नी धीरेन्द्र राजावत उम्र 40 साल निवासी ग्राम इमलाहा, थाना मिहोना ने पुलिस को बताया कि शनिवार को दोपहर में वह अशोक नगर अटेर रोड पर से कहीं जा रही थी, तभी धर्मेन्द्र भदौरिया के घर के सामने तीन अज्ञात बदमाशों ने उसके गले से सोने का मंगल सूत्र व चेन छीन ले गए। जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपए है।