लहार में निकला राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पथ संचलन

पथ संचलन का जगह जगह पुष्पवर्षा के साथ हुआ भव्य स्वागत

भिण्ड, 15 अक्टूबर। नगर लहार में विजयदशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पथ संचलन नगर की प्रमुख गलियों से निकला। जिसमें कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए नगर के स्वयं सेवकों को चार बस्तियों में विभाजित किया गया था। जिसमें हायर सेकण्ड्री स्कूल, सरस्वती विद्यालय, तालेस्वर एवं घड़ी सरकार पर स्वयं सेवक एकत्रित होकर नगर में पथ संचलन निकालकर लोहिया चौक पर पहुंचे। वहीं से पथ संचलन एक माला में पिरोकर सरस्वती शिशु मन्दिर तक ले जाया गया। जहां ध्वज प्रणाम कर बंदना का गायन किया गया और संचलन का समापन किया गया।
नगर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पथ संचलन का नगर के प्रबुद्धजनों ने पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया और पथ संचलन के मार्ग में लोग स्वागत की कड़ी में बड़े ही उत्साहित नजर आए।

चाक चौबंद रही पुलिस व्यवस्था

नगर में शुक्रवार को निकले पथ संचलन का थाना प्रभारी कुशल सिंह भदौरिया ने खुद व्यवस्थाएं देखते हुए नगर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तेद कर दी और स्वयं भी पथ संचलन में व्यवस्था देखते नजर आए और जब तक कि संचलन का समापन नहीं हुआ तब तक थाना प्रभारी सरस्वती शिशु मन्दिर के बहार खड़े रहे।