दबोह में दशहरा पर विशाल दंगल का आयोजन

रवि सिकरवार को मिला प्रथम पुरस्कार

भिण्ड, 15 अक्टूबर। दबोह नगर के शासकीय इंटर कॉलेज ग्राउंड पर मां बीजासेन समिति के तत्वावधान में दशहरा के पावन पर्व पर विशाल दंगल का आयोजन किया गया। दंगल का शुभारंभ मां बीजासेन देवी का पूजन अर्चन कर किया गया। आयोजन समिति ने बताया कि इस बार दंगल में दूर-दरार से पहलवानों ने भाग लिया। दोपहर दो बजे से दंगल में कुश्तियों का सिलसिला जारी रहा। जिसमें प्रथम पुरस्कार रवि सिकरवार झांसी उप्र को 11 हजार रुपए नगद प्रदान किया गया। दूसरे स्थान पर विश्वजीत पहलवान थरेट को 7100 रुपए, तीसरे स्थान पर इंदजीत पहलवान थरेट को 5100 रुपए का पुरुस्कार प्रदान किया गया। दंगल में मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के जिला झांसी, मुरैना, भिण्ड, दतिया, ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, आगरा, भोपाल, इंदौर के अलावा पंजाब, हरियाणा के पहलवानों ने दंगल में भाग लिया। वहीं दंगल में अंत में विजेता पहलवानों को मां बीजासेन समिति द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कालीचरण शर्मा, शिवनारायण दुवे, दशरथ बाबूजी, चौधरी रमाशंकर सिंह, चौ. हाकिम सिंह, रूपनारायण खटीक, मानसिंह दाऊ, दीवान सिंह कौरव, इंजी. राकेश कोठारी, कल्याण मास्टर, जगमोहन तेहरिया, मोतीलाल चिकबा, खलीफा गुलाब सिंह यादव, मानसिंह पाल आदि विशेष रूप से शामिल रहे।