सराय का पुरा का मामला, डीएपी खाद की 55 बोरियां ले गए थे आरोपी
भिण्ड, 15 अक्टूबर। फूफ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कृषि खाद्य सहकारी संस्था सराय का पुरा से कुछ दबंग गोदाम का ताला तोड़कर डीएपी की बोरियां चोरी कर ले गए, मामला तूल पकड़ता गया और आखिरकार लंबी जदेजहद के बाद आरोपीगणों के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार आरोपी रामकुमार सिंह पुत्र महाराज सिंह, आकाश सिंह पुत्र बलवान सिंह, सीताराम पुत्र मुन्नीसिंह निवासी ज्ञानपुरा एवं बबलू पुत्र अंगद सिंह निवासी सराय का पुरा ने विगत 9-10 अक्टूबर की दरम्यानी रात कृषि खाद सहकारी संस्था सराय का पुरा के गोदाम का ताला तोड़कर डीएपी की 55 बोरियां ले गए थे। आरोपीगणों के विरुद्ध आवेदन भी दिए गए थे, लेकिन काफी जद्दोजहद के बाद आरोपियों के विरुद्ध फूफ पुलिस ने धारा 392, 341, 504, 34 भादवि तथा 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत अपराध क्र.201/21 मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
यहां बता दें कि सराय का पुरा वर्तमान में प्रदेश सरकार के मंत्री का गांव है। मंत्री के दवाब के चलते फूफ थाने की प्रभारी अनीता गुर्जर ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध नहीं किया था। मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आया तो उन्होंने फूफ थाने की प्रभारी को प्रकरण पंजीबद्ध करने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके आरोपियों के खिलाफ एफआईआर नहीं की गई थी। इसका खामियाजा फूफ थाने की प्रभारी अनीता गुर्जर को गुरवार को निलंबन के रूप में भुगतना पड़ा। अंतत: अनीता गुर्जर के निलंबन के बाद एसडीओपी अटेर सुरेन्द्र सिंह तोमर की रिपोर्ट पर गुरुवार की रात करीब 11 बजे चार आरोपियों के खिलाफ उक्त प्रकरण दर्ज कर लिया गया।