भिण्ड, 28 अगस्त। शहर के महावीर नगर में टमटम ई-रिक्शा में भरकर अवैध रूप से शराब ले जा रहे एक व्यक्ति को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही उसकी टमटम भी जब्त कर ली गई है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात करीब साढे आठ बजे शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह चौहान को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि इलाके के महावीर नगर में एक व्यक्ति टमटम में भरकर अवैध रूप से शराब ले जाने वाला है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महावीर नगर रोड पर स्थित कामाख्या हॉस्पीटल के पास से घेराबंदी कर दिनेश गोस्वामी पुत्र रामस्वरूप गोस्वामी उम्र 36 साल निवासी वार्ड क्र.11 टावर वाली गली भिण्ड को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से टमटम वाहन में रखकर ले जाए जा रही 27 लीटर देशी शराब कीमत करीब 10 हजार 500 रुपए की जब्त की गई। साथ ही एक टमटम क्र. एम.पी.30 आर.3046 कीमत 70 हजार रुपए जब्त की गई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।