भिण्ड, 28 अगस्त। आलमपुर थाना इलाके के ग्राम बेलमा में दो लोगों ने मिलकर एक युवक की मारपीट कर दी। थाना पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक जितेन्द्र उर्फ मंटू पुत्र सुल्तान कौरव उम्र 27 साल निवासी सलाईया घाट थाना केलिया जिला जालौन ने आलमपुर थाना पुलिस को बताया कि विगत रात्रि वह ग्राम बेलमा स्थित ठाकुर दास का खेत पर था। वहां उसी के गांव सलाईया घाट थाना केलिया जिला जालौन उप्र के जनक पुत्र हरपाल एवं प्रदीप पुत्र जनक सिंह कौरव भी थे। वह लोग किसी बात को लेकर विवाद करने लगे और गालियां देने लगे। विरोध किया तो उन लोगों ने उसकी मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी। थाना पुलिस ने फरियादी युवक की रिपोर्ट पर धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध क्र.56/ 24 दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।