भिण्ड, 28 अगस्त। आलमपुर से सीधे माता मन्दिर होते हुए खिरिया जाने वाले आम रास्ते की हालत बेहद खराब बनी हुई है। इस आम रास्ते में कई जगह बरसात का पानी भरा हुआ है। जिससे राहगीरों को निकलने में परेशानी हो रही है। खिरिया, भांपर, जौरी, उडी, महादुआ इत्यादि गांव की ओर से आने जाने वाले लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। आलमपुर नगर के वार्ड क्र.12 के पार्षद अजय कुमार मांझी ने बताया कि आम रास्ता खराब होने के कारण नागरिक बुरी तरह से परेशान है।
इसी प्रकार वार्ड क्र.13 में रायकवार डेरा के पास आलमपुर से सिमिरिया की ओर जाने वाले प्रमुख मार्ग की हालत बेहद खराब बनी हुई है। जिससे राहगीरों के निकलने में भारी कठिनाई हो रही है। प्रमुख मार्ग कच्चा होने के कारण जल भराव हो रहा है। जिससे प्रमुख मार्ग की हालत दलदल जैसी बनी हुई है। ऐसे में रायकवार डेरा तथा सिमिरिया की ओर से आने जाने वाले राहगीरों को घुटनों तक भरे पानी और कीचड में घुसकर निकलना पड रहा है। रात्रि के समय राहगीरों को निकलने में भारी कठिनाई होती है। इस वार्ड के लोगों का कहना है कि प्रमुख मार्ग की हालत खराब होने की बजह से हमारे बच्चे पढने के लिए स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं। दोनों वार्डों के जनप्रतिनिधियों ने नगर परिषद प्रशासन से इस ओर ध्यान आकर्षित कर जल्द ही इस महत्वपूर्ण समस्या का समाधान कराने की मांग की है।