भिण्ड, 25 अगस्त। मिहोना थाना क्षेत्रांतर्गत तहसील कार्यालय मिहोना में पटवारी के साथ मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पटवारी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 132, 296, 351(2) बीएनएस, 3(1)(द), 3(1)(ध), 03(2)(व्हीए) एससी/एसटी ऐक्ट के तहत प्रकरण दर्ज विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी संजीव पुत्र श्रीभगवान पावन निवासी ग्राम इंदुर्खी, थाना रौन, भिण्ड, हाल- पटवारी तहसील कार्या मिहोना ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को आरोपी मंगल पुत्र भागीरथ राजावत निवासी ग्राम असनेट ने पूर्व में सीमांकन दल द्वारा की गई कार्रवाई के ऊपर तहसील कार्यालय परिसर मिहोना में आकर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर उसे जाति सूचक गालियां दीं, गाली देने से से मना करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी।