भिण्ड, 21 अगस्त। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के विरोध में दबोह नगर में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछडा वर्ग ने सयुक्त रूप से रैली निकाली और राष्ट्रपति के नाम दबोह नायब तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा, इस रैली में सैकडों लोगों ने हिस्सा लिया। बुधवार को सुबह से लोग दुकानों को बंद कराने के लिए निकले, इसके पश्चात अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछडा वर्ग के सदस्य पतारा मोहल्ला बाबा डॉ. भीमराव अम्बेडर की मूर्ति पर एकत्रित हुए और वहां से नगर में रैली निकाली। जो नगर के गथाई मोहल्ला, रिक्षा मोहल्ला, गणेश चोक, बस स्टैण्ड, कोंच तिराहा होता हुआ स्थानीय डाक बंगला पर पहुंचा। जहां नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा अपने फोर्स के साथ किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सजग रहे। रैली के दौरान लोगों ने कुछ दुकानों को जबरन बंद करने के लिए दवाब बनाया तथा कुछ दुकानदारों से झडप भी हुई पर दबोह पुलिस की बेहतर व्यवस्था से कोई उपद्रव की स्थिति नहीं बनी। इस दौरान एक-दो दुकानें खुली रहीं और पूरा बाजार बंद रहा। यह रैली पूरी तरह शांति पूर्वक संपन्न हुई। रैली में दबोह नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेन्द्र दुधारिया, पूर्व प्राचार्य दुर्गाचरण बौद्ध, पूर्व पार्षद जसवंत दोहरे, एनडी धौलपुरिया, रामलखन बौद्ध, ऊदल सिंह बौद्ध, मुन्ना ठेकेदार, पूर्व पार्षद सुरेन्द्र दोहरे, हरगोविन्द चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।