– स्वतंत्रता संग्राम सेनानी/ उत्तराधिकारी संगठन ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन
भिण्ड, 13 अगस्त। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी/ उत्तराधिकारी संगठन मध्य प्रदेश की जिला इकाई भिण्ड के द्वारा राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मप्र सेनानी संगठन के प्रदेश सचिव अशोक सोनी निडर के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष भिण्ड ओमप्रकाश कुशवाह, उपाध्यक्ष मदन मोहन पालीवाल, महासचिव सुनील शर्मा एवं अन्य साथियों ने कलेक्टर भिण्ड के नाम एडीएम को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई कि देश हित में अपना सब कुछ बलिदान देकर हमें आजादी का अधिकार सौंपने वाले स्वतंत्रता सेनानी व उनकी वीरांगनाएं आज या तो मेरे बीच हैं नहीं और हैं भी तो न के बराबर, इसलिए उन राष्ट्र देवताओं को सम्मान देने के लिए शासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय आयोजनों में सेनानी आश्रित परिजनों को शासन द्वारा सादर आमंत्रित किया जाए। सभी सेनानी आश्रितों को फोटोयुक्त परिचय पत्र निर्गत किए जाएं। भिण्ड में किले के पास भव्य शहीद स्मारक जो देख-रेख के अभाव में क्षतिग्रस्त होकर असामाजिक तत्वों का जमावडा होने से राष्ट्र देवताओं का अपमान हो रहा है।
जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाह ने उस स्मारक रूपी शहीद मन्दिर को स्वतंत्रता सेनानी संगठन भिण्ड के स्वामित्त में दिए जाने का अनुरोध किया ताकि हर माह के प्रथम रविवार को शहीदों स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करके नियमित बैठक की जा सके। स्वतंत्रता सेनानी संगठन जिला भिण्ड के प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों को सम्मान पूर्वक गंभीरता से सुनते हुए अतिरिक्त कलेक्टर ने सहयोग का पूरा आश्वासन दिया।