स्मैके का नशा करते हुए चार आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज

तीन आरोपियों को पूछताछ के बाद नोटिस देकर छोड़ा

भिण्ड, 13 अक्टूबर। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत धमसा तिराहा पर गुमटी के बगल से स्मैक का नशा करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें तीन लोगों को नोटिस देकर छोड़ दिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को विरुद्ध धारा 08/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम धमसा में तिराहे पर गुमटी के बगल से कुछ लोग स्मैक का नशा कर रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ने आरोपियों को घेर कर नशा करते हुए पकड़ लिया और उनके कब्जे से एक सिल्वर फल, माचिस, पांच का नोट जला हुआ बरामद किया है। पुलिस ने जिन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है, उनमें गौरव निवासी वार्ड 12 गोहद, भूरा बंजारा निवासी पिपरौली, रमाशंकर माहौर निवासी माता का पुरा गोहद, रिंकू निवासी ग्राम धमसा है। पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो उनमें से गौरव, भूरा बंजारा, रमाशंकर माहौर ने बताया कि यह स्मैके उन्होंने आरोपी रिंकू से खरीदी है। पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों को नोटिस देकर छोड़ दिया तथा आरोपी रिंकू से स्मैके के बारे में कड़ाई पूछताछ की जा रही है।