दीवार गिरने से हादसे में मृत परिवारों के बीच पहुंची सांसद, जताया शोक

– हर संभव मदद का दिया भरोसा

भिण्ड, 10 अगस्त। भिण्ड-दतिया की सांसद संध्या राय जी ने तीन दिन पूर्व गोरमी नगर में हुए अलग-अलग दो हादसों में वार्ड क्र.सात में कलावती यादव पत्नी रामवीर यादव एवं वार्ड क्र.तीन में अभिषेक सखवार के घर अचानक दीवार गिरने से हादसे में मृत्यु होने पर उनके परिवार के बीच नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जाकर शोक व्यक्त किया। उन्होंने दुख की इस घडी में परिवार को भरोसा दिलाया कि हमारी सरकार आपकी पूरी मददत करेगी।
सांसद संध्या राय ने कहा कि प्रदेश सरकार से हर संभव जो भी मदद हो सकती है इन परिवारों को दिलाने की कोशिश करूंगी। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, जिला मंत्री राजकुमार जैन, वरिष्ठ नेता गोकुल सिंह परमार, जयवीर पुरोहित, मनीष अग्रवाल, शिवराज यादव, ओमकार यादव, कन्हैया लाल थापक, सोनू भदौरिया, राजेश मिश्रा, रिंकू दीक्षित, मोनू शर्मा, प्रेमप्रताप नरवरिया, दिनेश यादव, अजय नामदेव, राहुल थोकदार सहित स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे।