जमना ऑटो इंडस्ट्रीज ने दिव्यांगों को वितरित की बैटरी चलित ट्राईसाइकिल

भिण्ड, 10 अगस्त। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित जमना ऑटो इंडस्ट्रीज द्वारा सीएसआर के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वालंबन नशा के प्रति लोगों को जागरूक करने जैसे सामाजिक सरोकार से जुडे कार्य किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में शनिवार को कंपनी के महाप्रबंधक एनएमक्यू समस्सी के मार्गदर्शन में क्षेत्र के दो दिव्यांगों को बैटरी चलित ट्राईसाइकिल वितरित की गई। दिव्यांग तहसीलदार गुर्जर निवासी गुरीखा, मनोज कुमार निवासी हरीराम का पुरा ट्राईसाइकिल पाकर बहुत ही खुश हुए। उन्होंने बताया कि आज हमारे लिए खुशी का दिन है। ट्राईसाइकिल से अब हमें आने जाने में कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगी। इस अवसर पर एचआर मैनेजर महेन्द्र सिंह, डॉ. राजेश शाक्य, सुरक्षा अधिकारी रामरतन सिंह के अलावा कंपनी के कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।