सूर्या फाउण्डेशन ने किया सामूहिक पौधारोपण

भिण्ड, 10 अगस्त। सूर्या फाउण्डेशन द्वारा ग्राम सर्वा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में पौधारोपण अभियान के अंतर्गत सामूहिक पौधारोपण (मास प्लांटेशन) का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीओ फोरेस्ट बहादुर सिंह गौड, एएसआई फोरेस्ट एएस भदौरिया, सहायक एसडीओ फोरेस्ट राजेश चौहान, एचआर मैनेजर लाइट डिवीजन पुरुषोत्तम लाल, उमावि सर्वा के प्रधानाचार्य आदित्य तोमर, सूर्या फाउण्डेशन प्रांत प्रमुख मप्र अशोक कुमार, स्वरोजगार प्रमुख मप्र रवि तिवारी, विद्यालय प्रभारी धीरेन्द्र कुशवाह एवं विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं, जेएफसी राघवेन्द्र तोमर, आकाश तोमर, हरीसिंह तोमर, कपिलदेव, धर्मेन्द्र कुमार, नीरज पाल एवं 135 बच्चे उपस्थित रहे।
बहादुर सिंह ने बताया कि वृक्ष विषपायी शिव हैं जो सदा कल्याण करते हैं। वे संसार के विष सीओटू को पीकर वे कल्याणकारी प्राणवायु ओटू प्रदान करते हैं। अपने जीवनकाल में वे करोडों की संपदा प्रकृति में लुटाते हैं और अपने देवता होने का प्रमाण देते हैं। एक मनुष्य को अपने जीवनकाल में जितनी ऑक्सीजन एवं लकडी की आवश्यकता होती है, उसे तीन पेड मिलकर पूरा करते हैं। इसलिए हम सभी को अपनी सांसों के कर्ज से मुक्ति हेतु कम से कम तीन पौधे लगाना और उन्हें बचाना भी चाहिए। पुरुषोत्तम लाल ने बताया कि वृक्ष हमारे जीवन साथी हैं, बचपन के पालने से लेकर अंत्येष्टि (अंतिम संस्कार) की लकडी इन्हीं से प्राप्त होती है। वृक्ष ही हैं जो बादलों को आकर्षित करते हैं, नदियों को सदानीरा बनाते हैं और प्राणी जगत के जीवन को आधार देते हैं।
शत्रुहन लाल ने बताया कि सूर्या फाउण्डेशन एक सामजिक संस्था है, जो देशभर में अपने सेवा कार्य जैसे, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वालंबन, पर्यावरण, समरसता आदि सेवा कार्यों से परिचत है। सूर्या फाउण्डेशन आदर्श गांव योजना के अंतर्गत इस वर्ष पर्यावरण को लेकर देश के 17 राज्यों के 374 गांवों में अपने 550 पर्यावरण मित्रों द्वारा पौधारोपण अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसके तहत 30 स्थानों में तीन हजार सामूहिक वृक्षों की वाटिकाओं का निर्माण, एक पेड मां के नाम पर 550 आंवले के पेड एवं परिवारों के द्वारा फलदार, छायादार व औषधीय पौधों का रोपण किया जा रहा है, साथ ही सूर्या फाउण्डेशन इस पुनीत कार्य के लिए सभी देशवासियों से आग्रह करता है कि अपने घर-परिवार, गांवों में पेड लगाकर हरित भविष्य के आहुति देकर हमारा सहयोग करें।
आदित्य तोमर ने अंत में सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वृक्ष प्रकृति के परिधान हैं, आध्यात्मिक प्रशिक्षक हैं, जल दाता, जीवन दाता हैं, मानव जाति के अनन्य सेवक हैं, प्राण दाता, आरोग्य दाता धनवंतरि हैं, कर्ण और दधीचि जैसे दानदाता हैं, इसलिए आप सभी एक पौधे जरूर लगाएं।