अवैध शराब सहित दो आरोपी गिरफ्तार, मामले दर्ज

भिण्ड, 10 अगस्त। जिले के देहात एवं मेहगांव थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेच रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 6360 रुपए की शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के धारा 34 आबकारी एक्ट के प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को देहात थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली नई पुलिस लाईन कॉलोनी के सामने रोड पर एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर दबोच लिया और उसके कब्जे से 48 क्वार्टर देश मदिरा कीमत 3360 रुपए की एवं काले रंग की एक इलेक्ट्रिक स्कूटी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम राजू पुत्र सुरेश कुशवाह उम्र 42 वर्ष निवासी धर्म नगर कीरतपुरा भिण्ड बताया है। इसी प्रकार मेहगांव थाना पुलिस ने शुक्ला कृषि फार्म हाउस के पास मुरैना रोड मेहगांव से आरोपी बहादुर पुत्र रामदास नरवरिया उम्र 35 साल निवासी ग्राम असोखर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 30 क्वार्टर देशी मदिरा कीमत तीन हजार रुपए की बरामद की है।