राष्ट्रकवि का संपूर्ण जीवन हमारा प्रेरणादायी : नायक

– लहार में मनाई गई राष्ट्रकवि मैथलीशरण गुप्त की जयंती

भिण्ड, 03 अगस्त। राष्ट्रकवि मैथलीशरण गुप्त की जयंती के उपलक्ष्य में लहार नगर के युवाओं ने मैथलीशरण गुप्त पार्क में उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पण की।
कार्यक्रम में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता संजीव नायक एडवोकेट ने कहा कि राष्ट्रकवि जी की रचनाएं सदैव देश को राष्ट्रभक्ति का पाठ पढाती रहेंगी, उनकी कलम आजीवन मां भारती के लिए समर्पित रही, उन्होंने देश में राष्ट्रभक्ति की भावना को पल्लिवत पोषित किया। सामाजिक कार्यकर्ता भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि महापुरुष की जयंती पुण्यतिथि सर्वसमाज को मनानी चाहिए, महापुरुषों ने एक जाति के लिए नहीं वल्कि संपूर्ण देश के लिए कार्य किया है, युवाओं को एकजुट होकर बिना किसी जातिगत भेदभाव के एक होकर समरसता का समाज को संदेश देना चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता नीरज सिंह ने कहा कि समाज में राष्ट्रकवि के जीवन की महती आवश्यकता है, उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणादायी रहा है।
श्रद्धांजलि देने वालों में नीरज विश्वकर्मा, छोटू प्रजापति, सर्वेश नरवरिया, पवन कुशवाह, अंकित गुप्ता, रामनिवास परिहार, अनिल सिंह कुशवाह, अमित बौद्ध, सिराज अली, सोहेल खान, नागेश नरवरिया, सतीश गुप्ता, गिर्राज परिहार, संजय दुबे, अंकित शर्मा, जितेन्द्र दोहरे, विजेन्द्र सिंह हीरापुरा, कृष्णा सिंह, छोटू शर्मा, मनीष शिवहरे, अनुज सिंह सेंगर, पुष्पेन्द्र सेंगर, कृष्ण कुशवाह, अमित प्रजापति, अभय राजावत, नितिन कुशवाह आदि उपस्थित थे।