दुर्घटनाओं में युवक की मौत, दो लोग घायल, मामले दर्ज

भिण्ड, 29 जुलाई। जिले के मालनपुर एवं गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार मालनपुर थाना पुलिस को फरियादी प्रदीप कुमार पुत्र रामदास जाटव उम्र 29 साल निवासी ग्राम पिपहाडी, गोहद ने बताया कि सोमवार की सुबह वह अपने भाई विकास सिंह के साथ अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी हनुमान चौराहे के पास मालनपुर में वाहन क्र. आर.जे.11 जी.बी.7322 का चालक तेजी व लापरवाही से चलाकर लाया और उसने बाईक में टक्कर मार दी। जिससे फरियादी के भाई विकास की मौके पर मौत हो गई तथा फरियादी स्वयं घायल हो गया। पुलिस आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध धारा 106(1), 281, 125(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं गोहद चौराहा थाना पुलिस को फरियादी हरेन्द्र पुत्र बादशाह सिंह गुर्जर उम्र 30 साल निवासी ग्राम सुकाण्ड थाना गोरमी ने बताया कि रविवार की सुबह वह अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था, निगोतिया पेट्रोल पंप के पास चौराहे पर कार क्र. एम.पी.07 सी.जे.9432 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी घायल हो गया। पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध धारा 281, 125(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।