गांवों में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित

भिण्ड, 10 अक्टूबर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नईदिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार अखिल भारतीय जागरुकता और आउटरीच कार्यक्रम के संबंध में दो अक्टूबर से 14 नवंबर तक ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड अक्षय कुमार द्विवेदी के आदेशानुसार जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया द्वारा मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर ग्राम द्वार सनबई ब्लॉक भिण्ड में मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रोगियों के लिए नालसा योजना-2015 के संबंध में नशीली दवाओं का दुरूपयोग और उसका उन्मूलन के संबंध में नारकोटिक ड्रग एण्ड साईकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के संबंध में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया ने उपस्थित जनसमूह को नशा उन्मूलन के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी। साथ ही नि:शुल्क विधिक सहायता, मीडिएशन, नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं आदि के संबंध में भी बताया। शिविर में मुख्य रूप से न्यायिक मजिस्ट्रेट भिण्ड मनीष छापरिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड देवेश शर्मा के साथ ही इस शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। उक्त शिविर में शासन के विभिन्न विभागों द्वारा सहयोग प्रदान करते हुए उन विभागों से संबंधित योजनाओं के बारे में आम जनता को जानकारी दी गई तथा अपने विभाग के स्टॉल भी लगाए गए। साथ ही उक्त कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से ग्रामीण जन का कोविड वैक्सीनेशन भी कराया गया।