लैंस प्रत्यारोपण एवं नेत्र परीक्षण शिविर शुक्रवार को मेहगांव में

भिण्ड, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर 26 जनवरी शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जिले के वरिष्ठ समाजसेवी अशोक भारद्वाज के निवास ग्वालियर रोड मेहगांव पर मोतियाबिंद लैंस प्रत्यारोपण एवं नेत्र परीक्षण शिबिर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में मप्र सरकार के नवीन एवं नवकरणीय मंत्री राकेश शुक्ला एवं रत्न ज्योति नेत्रालय के एमडी डॉ. पुरेन्दू भसीन मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे।
शिविर आयोजक समाजसेवी अशोक भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि शिबिर में मोतियाबिंद लैंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन के लिए जिन मरीजों को चयनित किया जाएगा, उनका डॉ. पुरेंद्र भसीन द्वारा स्थापित रतनज्योति नेत्रालय ग्वालियर में नि:शुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे। जांच से संबंधित सभी सुविधाएं रतन ज्योति नेत्रालय में ही उपलब्ध रहेगी। शिविर में मरीजों के आंखों के परीक्षण एवं ऑपरेशन रतनज्योति नेत्रालय ग्वालियर की टीम द्वारा किए जाएंगे, मोतियाबिंद ऑपरेशन के उपरांत मरीजों को चश्मा, दवाइयां नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी। चयनित मरीजों के मोतियाबिंद लैंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन के लिए केवल आने-जाने, खाने, दवाइयां एवं रहने की व्यवस्था नि:शुल्क की गई है। भारद्वाज ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वह शिविर में पधारकर आंखों से संबंधित अपनी बीमारी का सफल परीक्षण कराकर मुझे सेवा का अवसर प्रदान करें।