मेहगांव में युवा चौपाल 21 को
भिण्ड, 20 जनवरी। ग्वालियर-भिण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिक्स लेन की मांग को लेकर कुछ लोगों ने कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला को ज्ञापन सौंपा। इस मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि हाइवे पर रोज हो रही मौतों को लेकर सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में समाजसेवी सुनील फौजी ने बताया कि पूर्व फौजियों, समाजसेवियों द्वारा इस मुद्दे को अपने-अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के सामने पूरे जिले में उठाया जा रहा है। 21 जनवरी को मेहगांव मे हाईवे के मुद्दे को लेकर युवा चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। उसी क्रम में शनिवार के कैप्टन कालीचरन शर्मा के साथ सभी पूर्व फौजी एवं समाजसेवी मंत्री से मिले और मात्र 30 फुट के नेशनल हाइवे 719 पर रोज हो रहे हादसों में क्षेत्र के नौजवानों के मारे जाने पर चिंता जताई। इस अवसर पर इंडियन वेटर्न ऑर्गेनाइजेशन के मेहगांव प्रमुख कैप्टन कालीचरन शर्मा रिटायर्रड आर्मी, समाजसेवी रविकांत पाराशर, राघव तिवारी, अजय महेरे, सुनील मिश्रा, रामदत्त फौजी, राकेश हिन्नारिया, गिरीश कांकर, राजेश शर्मा, पवन, रामसिया थापक आदि उपस्थति रहे।