आलमपुर डाकघर में पांच दिन से है लेन-देन ठप
भिण्ड, 11 जनवरी। नगर के पोस्ट ऑफिस में विगत पांच दिनों से लेन-देन का कार्य नहीं हो रहा है। पोस्ट ऑफिस में लोगों के काम नहीं होने से ग्राहकों को वापस लौटना पड रहा है। ग्राहकों ने जल्द स्थाई एवं प्रशिक्षित उपडाक पाल भेजने की अपील की है। उक्त पोस्ट ऑफिस में नगर के अलावा आस-पास के इलाकों के लोगों के खाते भी है। पुराना पोस्ट ऑफिस होने की वजह से यहां पर रकम जमा करने के लिए रोज लोगों की भीड लगी रहती है। लेकिन बीते पांच दिनों से यहां पर काम नहीं चल रहा है। एजेंटों का कहना है कि आलमपुर डाकघर में एक साल में लगभग सात उप डाकपाल बदल चुके हैं। जिसमें जितने भी उप डाकपाल आए उन्हें बिना प्रशिक्षित के भेजा गया है। आलमपुर डाकघर में लेन-देन न होने के कारण सौकन्या समृद्धि योजना, बचत खाता, आरडी खाता टीडी आदि कार्यों के लेन देन में परेशानी आ रही है।
महिला वचत अभिकर्ताओं का लेन-देन बंद
एजेंटों का कहना है कि आलमपुर डाकघर में विभिन्न स्कीम द्वारा 70-80 लाख रुपए जमा होते हैं तथा यहां स्थाई उप डाकपाल न होने के कारण लेन देन में समस्याएं आ रही है। जिसमें दिव्या त्रिपाठी, राजकुमारी गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता, अनीता झा, नसरीन बानो, ममता कौरव, ममता द्विवेदी, सैयद अफजल अली, मनोज गुप्ता आदि अभिकर्ताओं ने कलेक्टर एवं वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखे हैं।
इनका कहना है-
मुझे आलमपुर उपडाकघर पर चार दिन के लिए भेजा गया है एवं मुझे लेन-देन को लेकर कोई प्रशिक्षण नहीं दिया गया है। मैं बिना प्रशिक्षण के कार्य नहीं कर सकता।
आकाश तिवारी, उप डाकपाल आलमपुर