भिण्ड, 11 जनवरी। मप्र शासन के निर्देशानुसार जिला भिण्ड के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में जिला स्तरीय स्वरोजगार शिविर, मेले का आयोजन किया गया।
शिविर में उपस्थित लगभग 150 युवाओं को शासन द्वारा संचालित भिविन्न स्वरोजगार मूलक योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, मप्र उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आदि योजनाओं की जानकारी जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड के महाप्रबंधक बीएल मरकाम एवं मालनपुर के प्रबंधक अरुण खरे ने प्रदान की। शिविर में लगभग 100 महिला प्रतिभागी उपस्थिति रहीं, उपस्थित युवाओं को उद्योग स्थापित करने हेतु प्रक्रिया के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया गया, शिविर में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा से संबंधित आवेदकों का पंजीयन हेतु शिविर स्थल पर ही सामान्य सुविधा केन्द्र के प्रतिनिधि द्वारा पंजीयन किए गए। कार्यक्रम का संचालन सेडमैप के जिला समन्वयक अश्वनी शर्मा ने किया।