भिण्ड, 11 जनवरी। मप्र शासन द्वारा संचालित की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा गुरुवार को दबोह पहुंची, जिसका आयोजन नगर परिषद परिसर में किया गया। इस अवसर पर लहार विधायक प्रतिनिधि अखलेश शर्मा बंटू बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे एवं अध्यक्षता लहार एसडीएम नवनीत शर्मा ने की। सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर माल्यापर्ण किया।
इस अवसर पर पूर्व नप उपाध्यक्ष अंजनी कुरचानिया ने अपने उदबोधन में कहा कि मप्र सरकार द्वारा शहरी, ग्रामीण क्षेत्रो में विकसित भारत योजना यात्रा निकाली जा रही है। जिसका उद्देश्य पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। साथ ही समाज के पिछडे, दलित के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने दबोह नगर परिषद के कर्मचारियों को आडे हाथों लेते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित कई योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा है। जिससे समाज के शोषित लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें हर समाज से ऐसे लोगों को खोज कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाना चाहिए। जिन्हें अभी तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका है।
शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना, किसान सम्मान निधि योजना, उज्वला योजना, यूको बैंक, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, राजस्व विभाग के स्टॉल लगाए गए थे। जिन पर आम जनता ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। शिविर में आए लोगों ने सबसे ज्यादा शिकायत आवास योजनाओं को लेकर की है। वहीं शिविर में पहुंचे लोगों ने मंच से कहा कि हमें प्रधानमंत्री आवास योजनाओं का लाभ मिला तो कुछ महिलाओं ने कहा कि हमे उज्वला योजना से गैस सिलेंडर मिला है। तो वहीं कुछ वृद्र्ध लोगों ने जमकर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की, तो वहीं कुछ लोगों ने आवास योजना, शैचालय न मिलने की भी शिकायत की। जिस पर उपस्थित अधिकारियों ने उनका निराकरण करते हुए उनके दस्तावेज जमा करने को कहा।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा, दबोह नगर परिषद अधिकारी प्रदीप ताम्रकार, आंगनबाडी कार्यकर्ता, भाजपा नेता भगवान नायक, केशव विजपुरिया, शिवराज यादव, राजेन्द्र गुर्जर, महामंत्री रावसाहव गुर्जर, रविन्द्र चिकबा, पूर्व महामंत्री जसवंत दोहरे, पार्षद लालता कुशवाह, संजीव यादव, राजेन्द यादव, ब्रजेन्द्र गुर्जर, अरविंद विजपुरिया, राजा यादव, तिलक कुशवाह, मुन्ना यादव, टिंकू दीक्षित मौजूद रहे।