भिण्ड में किसानों को सौर ऊर्जा पंप एवं विशाल प्रोजेक्ट स्थापित किया जाए

पूर्व सांसद ने नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 09 जनवरी। भिण्ड जिले में सौर परियोजनाओं को लागू करने हेतु पूर्व सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद ने मप्र शासन के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।
पूर्व सांसद ने ज्ञापन में माध्यम से आग्रह किया है कि चंबल में बीहड विकास कार्यक्रम में सौर ऊर्जा का उपयोग आशातीत परिणाम देगा। वर्ष 2016 में कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के माध्यम से आयोजित बीहड उत्थान में विश्व विशेषज्ञों के सम्मेलन में इस क्षेत्र को अत्यंत उपजाऊ भूमि माना गया है। इसलिए किसानों को बीहड क्षेत्र में उद्यानिकी, कृषि एवं लघु उद्योग विकास के सौर पम्प प्रदाय किए जाएं। चूंकि बीहड में अधोगत जल स्तर बहुत ऊंचा है, इसलिए सौर पंप कारगर एवं उपयोग साबित होंगे। उन्होंने आग्रह किया कि बीहडत क्षेत्र कठिन क्षेत्र है, इसलिए यहां किसानों को विशेष सब्सिडी दी जाए।
पूर्व सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद ने मंत्री यह भी आग्रह किया कि प्राथमिकता के आधार पर भिण्ड में एक बडा सोलर प्लांट स्थापित किया जाए, जिससे सस्ती एवं प्रचुर मात्रा में स्थानीय स्तर पर विद्युत उत्पादन हो। चंबल के निवासियों को सस्ती एवं निर्वाध ऊर्जा मिलेगी। युवाओं को रोजगार तथा चंबल क्षेत्र को विकास के नए आयाम मिलेंगे।