सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों का समय सीमा में निराकरण हो

युवा दिवस पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन 12 को
समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

भिण्ड, 08 जनवरी। साप्ताहिक समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक अपर कलेक्टर राजकुमार खत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। जिसमें एसडीएम भिण्ड रवि मालवीय, डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
अपर कलेक्टर राजकुमार खत्री ने विभागीय योजनाओं के संबंध में अधिकारियों से समीक्षा की। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा कर कहा कि सभी विभाग प्रमुख लंबित सभी शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करना सुनिश्चित करें। आमजन की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करें। उन्होंने जिला प्रमुख अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर समीक्षा करें और आमजन की समस्याओं का गंभीरता के साथ निराकरण कराएं।
उन्होंने स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन की तैयारियों के संबंध में चर्चा कर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी को युवा दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इस अवसर पर समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं, आश्रम शालाओं एवं पंचायतों में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम एवं स्वामी विवेकानंद जी पर केन्द्रित प्रेरणादायी शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, संबंधित अधिकारी इसकी समुचित तैयारियां शासन से प्राप्त निर्देशानुसार समय-सीमा में करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पीवीटीजी सहरिया जनजाति के गोहद स्थित ग्रामों के विकास हेतु प्रधानमंत्री जनधन योजनांतर्गत विभागवार कार्ययोजना तैयार करने के संबंध में चर्चा कर जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने डीओ लेटर, विभागीय समय सीमा संबंधी महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा की।