दहेज की मांग को लेकर किया प्रताडित

पति सहित तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 05 जनवरी। रौन थाना क्षेत्र के ग्राम डमुनापुरा निवासी एक नवविवाहिता ने अपने ससुरालीजनों में पर दहेज प्रताडना का आरोप लगाया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति सहित तीन लोगों के विरुद्ध धारा 498ए, 294, 34 भादंवि, 3/4 दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया रश्मी पत्नी चिराग वशिष्ठ उम्र 21 साल निवासी ग्राम डमुनापुरा (मायका) ने पुलिस को बताया कि उसके ससुरालीजन दहेज में चार पहिया वाहन की मांग कर उसे विगत 20 जून 2023 लेकर आज दिनांक तक प्रताडित करते आ रहे हैं। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति चिराग वशिष्ठ, ससुर राघवेन्द्र एवं अनीता वशिष्ठ निवासी महावीर गंज भिण्ड के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।