भिण्ड, 05 जनवरी। लहार थाना क्षेत्रांतर्गत बरुअनपुरा तिराहा लहार में ट्रक को सडक पर खतरनाक तरीके खडा करके जाम लगाने वाले चालक के विरुद्ध पुलिस ने धारा 283, 185 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
लहार थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक प्रेमसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की दोपहर में लोगों ने थाने में बताया कि बरुअनपुरा तिराहे के पास सडक पर एक ट्रक चालक खतरनाक तरीके से ट्रक को खडा करके जाम लगाए हुए है, जिससे लोगों को आने-जाने में असुबिधा उत्पन्न हो रही है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को वहां से हटवाकर ट्रक चालक रवि उर्फ विशाल पुत्र रामबाबू यादव निवासी ग्राम गोगूमऊ, थाना चौबिया, जिला कानपुर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।