छत्तीसगढ में थी पदस्थी, बीमारी में उपचार के दौरान हुआ निधन
भिण्ड, 04 जनवरी। छत्तीसगढ में एसएएफ बटालियन पदस्थ जवान अवनीश शर्मा का बीमारी में उपचार के दौरान निधन हो गया। वह भिण्ड जिले के लहार क्षेत्र के ग्राम रहावली उबारी निवासी थे। जिसके चलते उनका पार्थिव शरीर गृह ग्राम लाया गया।
उनके निधन की खबर लगते ही लोक शोकाकुल परिवार शांत्वना देने पहुंचे। उनकी पार्थिव देह आने के बाद अंतिम यात्रा में बडी संख्या में लोग शामिल हुए। राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान लहार विधायक अम्बरीश शर्मा के छोटे भाई अखलेश शर्मा भी मौजूद रहे और श्रृद्धांजलि अर्पित की। साथ ही शोककुल परिवार को ढांढस बंधाया।