ट्रक की टक्कर से चार गायों की मौत, एक घायल

दबोह पुलिस ने ट्रक चालक पर किया मामला दर्ज

भिण्ड, 04 जनवरी। दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत दबोह-लहार रोड पर दाबनी के बंबा के पास एक ट्रक ने पांच गायों को कुचल दिया, जिसमें चार गायों केी घटना स्थल पर ही दर्दनांक मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के विरुद्ध धारा 429 भादंवि, 4/9 मप्र गौवंश वध अधिनियम 2004, 11 पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसासर संजीव पुत्र हरीशंकर पाराशर उम्र 41 साल निवासी ग्राम सलैय ने बुधवार की रात्रि में दबोह थाने पहुंचकर बताया कि हम और हमारे साथ दो मित्र दोनों साइकिल से अपने खेतों पर आ रहे थे, तभी दबोह की तरफ से तेज गति से आ रहे ट्रक क्र. एम.पी.07 एच.बी.4805 के चालक ने सडक पर जा रहीं पाचं गायों को टक्कर मार दी। जिससमें चार गायों की मौके पर मौत हो गई तथा एक गाय गंभीर रूप से घायल है। तभी आस-पास के खेतों पर मौजूद किसानों ने घटना स्थल पर ही उक्त ट्रक को पकड लिया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर ट्रक के चालक ब्रजेश कुमार जोशी निवासी पतारा मोहल्ला दबोह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गायों के शवों को उठाने के लिए दबोह नगर परिषद की जीसीवी मशीन सहित कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे। वहीं दबोह थाना प्रभारी परमानंद शर्मा, उपनिरीक्षक देवेन्द्र राठौर भी मौके पर मौजूद रहे।