गोहद को जिला बनाने की मांग, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 27 दिसम्बर। गोहद को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर व्यवस्था परिवर्तन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मुख्य मंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम गोहद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
व्यवस्था परिवर्तन के कार्यकर्ताओं ने अपने ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि वर्तमान में गोहद तहसील बडा क्षेत्रफल है। जिसके अंतर्गत एक अन्य तहसील मौ भी आती है और दोनों ही तहसील के बीच एक अनुविभागीय न्यायालय स्थापित है। परगना गोहद के पूर्व दिशा की ओर अंतिम ग्राम अशाना बरेडा है एवं पश्चिम दिशा की तरफ भंवौरा भोनपुरा है। परगना गोहद का क्षेत्र पूर्व से पश्चिम दिशा की तरफ करीबन लंबाई 70 किमी एवं उत्तर से दक्षिण की तरफ करिबन चौडाई 40 किमी है। इन सभी क्षेत्र वाशियों के लिए जिला भिण्ड तक आने जाने ने कठिनाई का सामना करना पडता है, क्योंकि परगना गोहद के सभी शा. उच्च स्तरीय कार्यालय जैसे कि रेवेन्यू न्यायालय, ज्यूडिशरी न्यायालय आदि भिण्ड में स्थित है। दूसरी तरफ गोहद की आवादी की जनसंख्या करीब दो लाख 50 हजार के लगभग है, जो कि एक जिले के बराबर की जनसंख्या है। जनता के हितों एवं कठनाईयों को देखा दुक परगना गोहद को जिला बनाया जाना आवश्यक है। ज्ञापन देने वालों में आकाश शर्मा, पुखराज भटेले, मृदुल गोयल, संजय शर्मा, सानू मुदगल, मोंटू सोनी, सोमिल पाराशर, सोनू शर्मा, धीरज दुबे, बंटी ठाकुर, करण जाटव, दिलीप जाटव, अरुण गुर्जर, जीतेन्द्र पवैया आदि शामिल रहे।