नगर परिषद बनने के बाद महसूस होने लगा स्वच्छता का एहसास

मालनपुर नप औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों पर सफाई के प्रति नहीं लगा पा रही लगाम

भिण्ड, 27 दिसम्बर। जिले के औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर ग्राम पंचायत से नगर परिषद बनने के बाद से साफ सफाई के प्रति निरंतर ध्यान दिया जा रहा है। हर वार्ड में कचरा गाडी व गली में झाडू लगाने वालों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे अब मालनपुर में बदलाव जैसा महसूस होने लगा है। दरअसल पहले नगर में दिन में चौराहे, गली-मोहल्ले एवं दुकानों के इर्द-गिर्द प्राइवेट सफाई वालों के जरिए कभी कबार सफाई होती थी, लेकिन नगर परिषद बनने के बाद अब रोज सुबह कचरा गाडी व झाडू लगाने वाले गली-मोहल्ले व चौराहा पर सफाई का करते हुए नजर आते हैं। जो कि नगर परिषद द्वारा कराई जा रही है। सफाई को लेकर नगर परिषद द्वारा कई प्रकार के अभियान अभियान चलाए जाते रहे हैं।

लेकिन नगर परिषद द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में सफाई को लेकर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा। जिस कारण औद्योगिक क्षेत्र में कई कंपनियों द्वारा अपने इर्द-गिर्द हुआ रिहायशी एवं आवागमन वाले इलाकों में अपनी मनमानी कर दूषित पानी व कचरा कहीं भी खुलेआम फेंकते रहते हैं, जो कि नगर वासियों एवं पशु पक्षियों के लिए भी काफी हानिकारक है। जो नगर परिषद के खिलाफ जाकर अपनी मनमानी कर रहे हैं, ऐसे कंपनी संचालकों के खिलाफ नगर परिषद द्वारा उचित कार्रवाई की जानी चाहिए, जिससे मालनपुर पूर्ण रूप से स्वच्छ रह सके।

इनका कहना है-

औद्योगिक क्षेत्र में जो भी कंपनियां दूषित व प्रदूषण युक्त कचरा खुले में फैंक रही हैं, उनकी नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा जांच करवाकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
रायश्री-मुकेश किरार, अध्यक्ष, नगर परिषद मालनपुर