किसी ने खाई चाट, किसी ने खरीदा सामान
भिण्ड, 25 दिसम्बर। ग्राम गेंथरी में मां बाराही देवी मन्दिर पर एक दिवसीय विशाल मेले का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसमें आस-पास के आधा सैकडा गांवों के हजारों लोग इसमें शामिल हुए। इस मेला का आयोजन बीते 60 वर्षों से किया जा रहा है।
मेले में आसपास के आधा सैकडा से अधिक गांवों के सैलानियों की भीड उमडी। मेले को विशाल रूप देने के लिए मेला कमेटी द्वारा दूर-दूर से आने वाले दुकानदारों और व्यापारियों के लिए रात में ठहरने की और लाइट की व्यवस्था की गयी है। गेंथरी मेले में आज झांसी, दतिया, इंदरगढ, चिरगांव, मोठ, कोंच, भगुवापुरा, भाण्डेर, समथर, सेंवढा, आलमपुर, दबोह, लहार के लगभग एक हजार दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें लगायीं। मेले में झूले, चाट, बच्चों के खिलौने, घर गृहस्थी का सामान, पशुओं को सजाने का सामान एवं दैनिक उपयोग की सामग्री की सैकडों दुकानें लगाई गईं।
कुएं पर नहाने से मिटती है खाज-खुजली
मान्यता है कि मां बाराही देवी मन्दिर के सामने बने कुएं के पानी से नहाकर मन्दिर के दर्शन कर परिक्रमा लगाने से पुराने से पुरानी खाज-खुजली की समस्या दूर हो जाती है।
शादी-विवाह होते हैं पक्के
मां बाराही देवी मन्दिर पर लगने वाले मेले में क्षेत्र के एक समाज विशेष के लोगों के शादी-विवाह के संबंध तय किए जाते हैं, यहीं मेले में लडका और लडकी एक दूसरे को देखकर पसंद करते हैं और उनके परिजन उनका रिश्ता तय कर देते हैं। यह परंपरा पिछले लगभग 50 वर्षों से चली आ रही है। मेला आयोजन समिति के सदस्य रणवीर सिंह ने बताया कि इस बार भी लगभग आधा सैकडा से ज्यादा लोगों के संबंध तय हुए हैं।
पुलिस पूरे समय रही चौकस
आयोजित विशाल मेले के दौरान उपनिरीक्षक अभिषेक राय के निर्देशन में पुलिस बल पूरे समय चुस्त-दुरुस्त रहा, भीड को नियंत्रित करने एवं जेबकतरों और असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए थाना प्रभारी स्वयं पूरे समय मेले में मौजूद रहे।