आयुष्मान भारत ‘निरामयम’ के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला क्रियान्वयन इकाई की बैठक आयोजित

भिण्ड, 21 अगस्त। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान भारत ‘निरामयम‘ के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला क्रियान्वयन इकाई की बैठक कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुनील दुबे, अधिष्ठाता चिकित्सा महाविद्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेएस यादव, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक, जिला स्वास्थ्य अधिकारी-02, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम, जिला मॉनिटरिंग एण्ड इवेल्यूएशन अधिकारी एनएचएम, जिला कम्युनिटी मोबाइलर एनएचएम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।