फिडेलिटी एग्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी प्रबंधन की मनमानी
भिण्ड, 25 दिसम्बर। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में फिडेलिटी एग्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा निकलने वाली प्रदूषित व हानिकारक राख और कैमिकल युक्त कचरा पॉलिथीन में डाल कर आवागमन वाले रास्तों में कहीं भी कई महीनों से फेंक रहे है। एक तरफ साफ सफाई को लेकर नगर परिषद द्वारा जगह-जगह आभियान चलाया जा रहा है, लेकिन कुछ ऐसे कंपनी संचालक मालनपुर में गंदगी फैला कर कई प्रकार की बीमारियों को न्योता दे रहे हैं। इस तरह के कचडे से मानव जीवन और पशुओं को कई प्रकार की गंभीर बीमारियों का खतरा बना रहता है।
इस बारे जब मालनपुर सीएमओ को अवगत कराया तो उन्होंने जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। कंपनी संचालक अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। कंपनी से निकलने वाली हानिकारक राख को कहीं रोड के बगल से तो कहीं खेतों में फेंका जा रहा है। जिसका कारण आवागमन करने वाले लोगों और आस-पास रहने वालों को काफी समस्या पैदा कर रहा है। हवा के चलते ही राख उड कर लोगों की आंखों और सांस के जरिए अंदर जाने से आंखों और स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां उत्पन्न हो सकती हैं और वातावरण प्रदूषित हो रहा है। लोगों को गंभीर बीमारियों से ग्रसित होने का खतरा बना हुआ है। नजदीकी गांव लहचूरापुरा के लोगों को इस समस्या से काफी जूझना पड रहा है। कंपनी संचालक को इस बारे में जानकारी दी तो उन्होंने यह कहकर टाल दिया कि कंपनी अभी चालू नहीं है, जबकि राख इसी कंपनी में से डाली जा रही है, कंपनी के आस-पास चारों तरफ बाहर खुले में राख फैली हुई है। कंपनी संचालक अपनी मनमर्जी कर खुले आवागमन वाले रास्ते में राख को फेंका जा रहा है।
इनका कहना है-
यह जानकारी अभी-अभी मेरे संज्ञान में आई है, उसकी जांच करवा कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
रायश्री मुकेश किरार, अध्यक्ष, नगर परिषद मालनपुर