गौसेवकों ने गायों की समस्या का ज्ञापन गोहद विधायक को सौंपा

भिण्ड, 25 दिसम्बर। विधानसभा क्षेत्र गोहद से नवनिर्वाचित विधायक केशव देसाई का सोमवार को नगर के गौसेवकों ने फूलमाला पहनाकर एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया एवं उन्हें सात सूत्रीय ज्ञापन सौंप कर उन्होंने गायों के हितों में कार्य करने की मांग की।
ज्ञापन के माध्यम से गौसेवकों ने कहा कि गोहद की विशाल गौशाला का नगर पालिका सही ढंग से सचालन नहीं कर पा रही है। उसमें अनेकों समस्याएं आ रही है एवं उसके लिए एक संचालन समिति का गठन किया जाए। जिसमें अधिकारियों के साथ समाजसेवियों को भी रखा जाएं। जिनकी निगरानी में गौशाला का सही से संचालन हो। इसके साथ ही रात्रि में सर्दी के समय कोहरे की वजह से अनेकों गौवशों की सडक हादसे में हो रही मौत का मामला भी प्रकाश में लाया। जिसमें गौवश एवं जन-मानस की भी हानि हो रही है। जिससे रात्रि में सडकों से गायों को हटाने व गौशाला पहुंचाने की मांग की गई। इस मौके पर गौ सेवा समिति, व्यवस्था परिवर्तन एवं इंसानियत फाउण्डेशन के सैकडों गौसेवक उपस्थित रहे।