खुले में संचालित मीट व अण्डों की दुकानों पर कार्रवाई

भिण्ड, 24 दिसम्बर। आलमपुर नगर में खुलेआम मीट एवं अण्डा विक्रय करने वाले करीब एक दर्जन दुकानदारों के खिलाफ नायब तहसीलदार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। उनकी दुकानों को बंद करा दिया गया और बिना लाइसेंस विक्रय न करने की हिदायत दी गई।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा खुलेआम बिकने वाले मीट व अण्डों की दुकानों रोक लगाने के आदेश पर अमल नहीं हुआ तो भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन दिया गया। जिसका असर यह हुआ कि आलमपुर नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा ने रविवार को संचालित समस्त मीट की दुकानों का निरीक्षण कर उनके लाइसेंस चैक किए। इस दौरान किसी भी दुकानदार के पास मीट व अण्डा बिक्री का लाइसेंस नहीं पाया गया और दुकानों पर कांच या कोई अन्य समुचित व्यवस्था नहीं पाई गई। जिस पर नायब तहसीलदार द्वारा एक दर्जन दुकानों को बंद करवा दिया और उनको बगैर लाइसेंस और उपयुक्त मानकों के मीट या अण्डों का विक्रय न करने को हिदायत दी गई। नायब तहसीलदार ने बस स्टैण्ड, महते तिराहा, छत्री बाग, कॉलेज तिराहा, विजय मंच पर खुले में संचालित होने वाली दुकानों को बंद करवाया। इस दौरान उपनिरीक्षक अभिषेक राय, एआरआई राहुल गुर्जर, संजीव जाटव पटवारी, दीपक सालोदिया पटवारी, विपिन योगी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

इनका कहना है-

बगैर लाइसेंस के यह दुकानें संचालित थी, इसलिए इन पर कार्रवाई की गई।
रमाशंकर शर्मा, नायब तहसीलदार