दुर्घटना में हुई थी प्रौढ़ की मौत, जांच के अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 03 अक्टूबर। मिहोना थाना क्षेत्रांतर्गत अंतरियनपुरा में लला होटल के सामने पांच माह पहले मिले प्रौढ़ के शव के मामले में मर्ग जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध धारा 304ए, 279, 337 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मिहोना थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक देवेन्द्र जादौन ने जानकारी देते हुए बताया कि गत पांच मई 2021 को अंतरियन पुरा पर लला होटल के सामने मृतक पप्पू पुत्र गेंदालाल प्रजापति उम्र 55 वर्ष निवासी अमायन का शव और स्कूटी मिली थी। जिस पर मर्ग क्र.09/21 दर्ज कर जांच में लिया गया था। पुलिस को जांच के दौरान पता चला किया किसी अज्ञात वाहन ने उक्त मृतक को टक्कर मार दी थी, उसकी मौत हुई थी। पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।