भिण्ड, 22 दिसम्बर। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय भिण्ड द्वारा अवगत कराया गया है कि पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं आश्रितों व स्पर्श पेंशन भोगियों की स्पर्श संबंधी समस्याओं का समाधान मुख्यालय की टीम द्वारा किया गया।
सैन्य पेंशन मुख्यालय प्रयागराज उत्तर प्रदेश से 19 दिसंबर को तीन सदस्यीय स्पर्श टीम, अभिलेख कार्यालय महार रेजिमेंट की तीन सदस्यीय एवं एयरफोर्स स्टेशन ग्वालियर से आई दो सदस्यीय स्पर्श टीम ने जिला सैनिक कल्याण कार्यालय भिण्ड परिसर में स्पर्श पेंशन संबंधी लंबित प्रकरणों का निराकरण किया।