भिण्ड, 22 दिसम्बर। मप्र विद्युत वितरण कंपनी केआईटीआई सिटी जोन भिण्ड के प्रबंधक ने बताया कि मेंटिनेंस का कार्य के कारण 23 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक 33 केव्ही आईपीएस फीडर का विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। जिसके कारण 33/11 केव्ही उपकेन्द्र आईपीएस से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। विद्युत उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधाओं के लिए कंपनी द्वारा खेद व्यक्त किया है।
मौ में भी बंद रहेगा विद्युत प्रदाय
विद्युत वितरण कंपनी मध्य क्षेत्र की मौ डीसी के एई ने बताया कि 23 दिसंबर को एसटीसी संभाग द्वारा लाइन शिफ्टिंग का कार्य किया जाना प्रस्तावित है, इस कारण से 33 केव्ही मौ फीडर पर सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक विद्युत प्रदाय बाधित रहेगी। जिस कारण मौ वितरण केन्द्र से संबंधित समस्त क्षेत्र की विद्युत प्रदाय बंद रहेगी। कार्य के अनुसार समय घटाया या बढाया भी जा सकता है। जिससे होने वाली असुविधा के लिए खेद है।