मदरसा बोर्ड की पांचवीं एवं आठवीं परीक्षा के निर्देश जारी

भिण्ड, 22 दिसम्बर। सचिव, मप्र मदरसा बोर्ड द्वारा पांचवीं और आठवीं की अद्र्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा आयोजन के निर्देश जारी किए गए हैं। सचिव के अनुसार मप्र मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त एवं राज्य शिक्षा केन्द्र से डाईस कोड प्राप्त मदरसों की वार्षिक एवं अद्र्ध वार्षिक परीक्षाएं पूर्व वर्ष की भांति राज्य शिक्षा केन्द्र के दिशानिर्देश एवं समय सारणी अनुसार आयोजित होंगी। इसकी सूचना प्रदेश के समस्त मदरसों को बोर्ड द्वारा दी जा चुकी है।
मदरसा बोर्ड द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि अद्र्ध वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्रों का निर्माण राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा उपलब्ध कराए गए ब्लू प्रिंट अनुसार मदरसा स्तर पर कराकर अद्र्ध वार्षिक परीक्षा के आयोजन उपरांत हर कक्षा के प्रत्येक विषय के प्रश्न पत्रों की एक-एक प्रति बीआरसी कार्यालय में अनिवार्यत: जमा कराई जाएं। समस्त मदरसे अपने जिले के जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मदरसा प्रभारी एवं बीआरसी कार्यालय के सतत संपर्क में रह कर अद्र्धवार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन कार्य राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देश अनुसार समय सीमा में पूर्ण कराएं। जिन मदरसों को डाईस कोड आवंटित नहीं हुआ है, वह मदरसा बोर्ड की मान्यता के आधार पर अपने जिला शिक्षा केन्द्र से डाईस कोड आवंटित कराने के लिए संपर्क करें।