निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्य समय में करें

सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश जारी

भिण्ड, 22 दिसम्बर। जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण एवं अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का काम निर्धारित समय- सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा एक जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 का कार्यक्रम सभी जिलों को भेजा गया है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार समस्त कार्रवाई निर्धारित समय सीमा में सुनिश्चित करने के लिए कहा है।