भिण्ड, 19 दिसम्बर। आलमपुर नगर के वीरसिंह निरंजन (लालू) करीब तीस वर्ष से दाडी रखवाए हुए थे। दाडी रखवाने के पीछे उनका एक संकल्प था कि जब तक लहार विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी की पराजय नहीं होगी तब तक वह अपनी दाडी नहीं बनवाएंगे। हालांकि दाडी बडी होने पर कैंची के माध्यम से छोटी कराते रहे। लेकिन उन्होंने अपने संकल्प के चलते पिछले तीस वर्ष में उस्तरा से दाडी नहीं बनबाई। अभी हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान लहार विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी की करारी पराजय हुई और भाजपा प्रत्याशी ने शानदार जीत दर्ज कराई। तीस वर्ष के लम्बे अंतराल के बाद वीरसिंह निरंजन (लालू) का संकल्प पूरा हो गया है। उन्होंने बीते सोमवार को अपनी दाडी बनबाकर खुशी का इजहार कर अपने इष्ट मित्रों को चाय भी पिलाई।