भिण्ड, 13 दिसम्बर। नवनिर्वाचित गोहद विधायक केशव देसाई के आगमन पर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव विजय निगम के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने विधायक का पुष्प वर्षा एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष गोहद आशीष गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष मालनपुर संग्राम सिंह तोमर, जिला कांग्रेस सचिव राजेन्द्र परिहार, अरविन्द शर्मा डब्बे, रघुनाथ सुमन, आरटीआई विभाग के गोहद ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक निगम, एनएसयूआई अटेर के ब्लॉक अध्यक्ष गजेन्द्र मोरौलिया, कमलेश गुर्जर, रवि कुशवाह, अंकित खरे, प्रशांत चौरसिया, जोगेन्द्र चौरसिया, नीरज कौशल, भीमसेन, अमित रैपुरिया, अंकेश हर्षाना, गौतम, विकास निगम, धर्मवीर जयंत, प्रशांत सहित सैकडों कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।